बीसलपुर बांध में पानी की आवक
टोंक– बीसलपुर बांध के कैचमेंट इलाके में भीलवाड़ा और चित्तोडगढ़़ जिलों में बारिश के चलते बांध में पानी की आवक जारी है। बीसलपुर बांध के गेज में शुक्रवार रात 8 बजे से लेकर शनिवार शाम 4 बजे तक कुल 6 सेमी पानी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
त्रिवेणी का जल स्तर 3.70 मीटर
इसी प्रकार बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज बारिश के अभाव में लगातार घटकर शनिवार को 3.70 मीटर रह गया है। बांध के कन्ट्रोल रूम के अनुसार बांध से जयपुर, अजमेर व टोंक शहरों के साथ ही इनसे जुड़े सैकड़ों गांव व कस्बों में जलापूर्ति के लिए हो रही पानी की निकासी के बाद बांध का गेज शुक्रवार रात 8 बजे तक 311.68 आर एल मीटर दर्ज किया गया था, जिसमें 16.489 टीएमसी पानी का भराव था, जो शनिवार सुबह 8 बजे तक 5 सेमी की बढ़ोत्तरी के साथ गेज 311.73 आरएल मीटर हो गया, जिसमें 16.672 टीएमसी पानी का भराव था।